#NariyalBarfi #BarfiRecipe #InstantRecipe #NewsNationTV <br />आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं. जो शायद ही आपने सुनी होगी. इसका नाम है गुलाब नारियल बर्फी (Gulab nariyal barfi). साथ में नारियल होने की वजह से इसमें ज्यादा चीनी का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता. साथ ही इसका एक फायदा ये भी है कि इसे खाने से वेट भी नहीं बढ़ता. तो चलिए झटपट इसकी रेसिपी शुरू करते हैं.